कोडरमा, जून 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लंबित और निर्माणाधीन आवासों की प्रगति तथा निर्वाचन से संबंधित कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार ने की। बैठक में आवास योजनाओं की भौतिक प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आवास निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके। चुनाव की तैयारियों के क्रम में मतदान केंद्रों की वर्तमान स्थिति, नजरी नक्शा तथा प्वाइंट लोकेशन की अद्यतन स्थिति पर भी चर्चा की गई। बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में नजरी नक्शों...