हरदोई, नवम्बर 18 -- हरदोई। उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि भूमि प्रबन्धक समिति ग्राम पंचायत सकतपुर ने ग्राम सकतपुर में दो व्यक्तियों के नाम आवास आवंटन प्रस्ताव स्वीकृत हेतु तथा भूमि प्रबन्धक समिति ग्राम पंचायत सुरसा द्वारा ग्राम सुरसा में आठ व्यक्तियों के नाम कृषि योग्य भूमि आवंटन प्रस्ताव प्रेषित किया है। उक्त व्यक्तियों के नाम प्रस्तावित आवास एवं कृषि योग्य भूमि आवंटन के विरूद्व यदि किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति होि तो वह उप जिलाधिकारी, सदर कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में 26 नवम्बर 2025 तक प्रस्तुत करें। उन्होने कहा है कि निर्धारित समयावधि में आपत्ति प्राप्त न होने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...