झांसी, दिसम्बर 11 -- बुधवार को सीडीओ ने निर्माणाधीन परियोनजाओ ंकी समीक्षा की। जिसमें आवासों के जीर्णोद्धार में धीमी रफ्तार पर सीडीओ ने फटकार लगाई। वहीं निर्मित हो चुके राजकीय हाईस्कूल 28 को हैंडओवर किए जाने के निर्देश भी दिए। प्राथमिक विद्यालय ग्राम ढुरवई के निर्माण की जांच के आदेश दिए। कहा कमेटी गठित की जाए। निर्माणाधीन परियोजनाओं का सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए यूपीपीसीएल को कार्य की धीमी प्रगति पर आड़े हाथों लिया। उन्होंने परियोजनाओं के सत्यापन हेतु लगाए गए नोडल अधिकारियों द्वारा नवीनतम फोटोग्राफ के साथ निरीक्षण आख्या समय से उपलब्ध कराने कराने के निर्देश दिए। यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की। सीडीओ ने 15 दिन की समय सीमा देते हुए बाकी आवासों को हैंडओवर किए जाने के निर्...