कौशाम्बी, जनवरी 1 -- मंझनपुर, संवाददाता मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी की अध्यक्षता में गुरुवार को सरस हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने अधूरे पड़े आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया। उन्होंने कहा कि आवास प्लस सर्वे-2024 का कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्तमान में चेकर एवं वेरीफायर के माध्यम से पात्रता का सत्यापन चल रहा है। स्थायी पात्रता सूची तैयार होने के पश्चात् भविष्य में भारत सरकार द्वारा लक्ष्य का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि चेकर एवं वेरीफायर का कार्य शीघ्र पूर्ण कराते हुए जिन लाभार्थियों का जॉबकार्ड आवास साफ्ट पर फीड नहीं है, उनका जॉब कार्ड तत्काल फीड कराएं। इसमें किसी प्रका...