लखनऊ, अगस्त 12 -- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा बैठक लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्य सचिव एस.पी.गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बचे आवासों का निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराया जाये। उन्होंने कहा कि योजना के लाभार्थियों को अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे दिव्यांगजनों के लिए मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन एवं वृद्धावस्था पेंशन आदि से जोड़ा जाए। मुख्य सचिव ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। इस योजना में उत्तर प्रदेश में 36.57 लाख आवासों के लक्ष्य के सापेक्ष 99.37 प्रतिशत आवास पूर्ण हो चुके हैं, जबकि लगभग 23 हजार आवास अभी अधूरे हैं। आवास पूर्णता के मामले में उत्तर प्रदेश देश में दूसरे स्थान पर है। भारत सरकार के परफारमेन्स इन्डेक्स, राज...