छपरा, अप्रैल 11 -- गुरुवार की शाम से ही छात्र की तबीयत थी खराब सुरक्षा के लिहाज से वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गड़खा, एक संवाददाता।गड़खा प्रखंड के महमदा गांव स्थित आवासीय स्कूल में शुक्रवार की सुबह की एक छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र 10 वर्षीय मनु कुमार गड़खा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी कृष्णा राय का पुत्र था। वह दूसरी कक्षा का छात्र था। छात्र की मौत के बाद स्कूल प्रबंधन के कर्मी और शिक्षक स्कूल छोड़कर फरार बताए जाते हैं। छात्र की मौत की खबर सुनकर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार पुलिस बल के साथ आवासीय स्कूल पहुंच मामले की जांच में जुट गए। फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से वहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। बताया जा रहा है छात्र की तबीयत गुरुवार की शाम से ही खराब थी...