औरैया, जून 24 -- औरैया, संवाददाता। एक आवासीय स्कूल में बंदरों का झुंड घुसने से एकाएक भगदड़ मच गई। बंदर ने एक छात्रा को काट कर लहूलुहान कर दिया। स्कूल वार्डन ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शहर स्थित कानपुर रोड इंडियन ऑयल चौकी के समीप दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के नाम से आवासीय विद्यालय संचालित है। जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण ले रही कई छात्राएं आवासों में रह रही हैं। जिसमें फफूंद थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर निवासी सर्वेश कुमार की पुत्री ब्रज नन्दनी ने बताया कि वह लोग सोमवार की सुबह आवास में बैठी थी। तभी अचानक बंदरों का झुंड अंदर घुस आया और उसे काटकर घायल कर दिया। स्कूल की वार्डन आशा देवी ने आनन-फानन घायल छात्रा को 50 शैय्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसका उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...