सहरसा, फरवरी 26 -- सहरसा। विभाग द्वारा संचालित पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्राओं के लिए राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या प्लस टू आवासीय विद्यालय, सहरसा के शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में वर्ग-6 में नामांकन लिया जाएगा। इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवासीय स्कूल में नामांकन के लिए 28 फरवरी तक आवेदन लिया जाएगा। 9 मार्च को परीक्षा ली जाएगी, 18 मार्च को परीक्षा फल प्रकाशन तथा 21 मार्च को नामांकन किया जाएगा। जिसके बाद 1 अप्रैल से कक्षा प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिला कल्याण विभाग पदाधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि 40 सीट के लिए नामांकन लिया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...