पीलीभीत, अक्टूबर 2 -- पूरनपुर। पीलीभीत के एक मोहल्ले का छात्र थाना माधोटांडा में आवासीय स्कूल में कक्षा छह में पढ़ता है। छात्र स्कूल कैंपस में बने छात्रावास में रहता है। स्कूल के हास्टल में रहने वाले कक्षा आठ और छह के दो छात्र उसके कमरे में घुस गुए। दोनों ने छात्र के जबरन कपड़े निकाल दिए। आरोप है कि उसके साथ कुकर्म किया। छात्र ने इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षक को दी। छात्र की मां ने कार्रवाई के लिए थाना माधोटांडा में तहरीर दी। पुलिस ने कुकर्म करने वाले दोनों छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि इस मामले में स्कूल के ही दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों छात्र नाबालिग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...