नोएडा, मार्च 3 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर की आरडब्ल्यूए आवासीय सेक्टर में बने डॉग शेल्टर होम बंद करने की मांग कर रही है। डॉग शेल्टर होम होने की वजह से लोगों को हर समय कुत्ते के काटने का खतरा बना रहता है। ऐसे में आरडब्ल्यूए ने प्राधिकरण से शेल्टर होम बंद करने की मांग करने की मांग रही है। सेक्टर-108 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि सेक्टर के शेल्टर होम होने की वजह से लोगों को हर समय अनहोनी की चिंता सताती है। सोमवार को बिटबुल कुत्ते के काटने की वजह से लोगों में ओर दहशत बन गई है। सेक्टर-105 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि उनके सेक्टर में भी तीन से चार डॉग शेल्टर होम बने हुए है। इन शेल्टर होम के आसपास रहने वाले लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। प्राधिकरण से मांग है कि तत्काल प्रभाव से आवासीय सेक्टर से डॉग श...