नोएडा, नवम्बर 26 -- - आवासीय सेक्टर 22डी और 22ए में पहुंच हुई आसान, ज्यादातर सड़कें पूरी ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता । यमुना सिटी के आवासीय सेक्टरों में ज्यादातर अधूरी पड़ी सड़कों का काम पूरा हो गया है, जिससे इन सेक्टरों में पहुंच अब आसान हो गई है। प्राधिकरण लगातार भूमि अधिग्रहीत कर सेक्टरों में अधूरी सड़कें पूरी कर रहा है। प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि वर्क सर्किल-2 के सेक्टर-22डी और 22ए में कई सड़कें अधूरी पड़ी थी, जिन्हें अब पूरा कर दिया गया है। यहां तक सेक्टर-22डी में बने फ्लैटों के लिए भी सड़क निर्माण हो गया है। शेष सेक्टरों में भी सड़कें व अन्य विकास कार्यों के लिए प्राधिकरण लगातार भूमि अधिग्रहीत कर रहा है। प्राधिकरण ने बीते दिनों वर्क सर्किल 2 में आठ अधूरी सड़कों को पूरा करने का लक्ष्य रखा था, जिसे जमीन के विवाद सुलझाने के...