गाजीपुर, जून 27 -- गाजीपुर, संवाददाता। आवासीय सर्वे में लापरवाही बरतने वाले खंड विकास अधिकारियों के खिलाफ पीडी राजेश यादव एक्शन मोड़ में है। शुक्रवार को लापरवाही बरतने वाले सात बीडीओ का पीडी ने वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। जिससे ब्लाक स्तरीय अधिकरियों सहित कर्मचारियों में खलबली मच गयी। जनपद के सभी खंड विकास अधिकारियों को आवास प्लस -2024 सर्वे के तहत किये गये सेल्फ सर्वे का सर्वेयर द्वारा पुष्टि शत प्रतिशत कराने के लिए निर्देश दिया गया है। लेकिन इसे लेकर संबंधित अधिकारी गंभीर नहीं है। जबकि प्रदेश और केंद्र सरकार की यह प्रमुख योजना है। जिससे हर गरीब को छत मिल जाय। लेकिन सात ब्लाकों की प्रगति खराब है। जिसमें विकास खण्ड सादात, जखनियां, मरदह, जमानियां, मनिहारी, सैदपुर व देवकली की औसत प्रगति 28.39 से भी कम है। वहीं इन ब्लाकों में चेकर की...