जहानाबाद, सितम्बर 5 -- अरवल, िनज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा नवनिर्मित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस-2 उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने भवन निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य से संबंधित यदि कोई कार्य शेष है तो उसे अविलंब पूर्ण कराया जाए, ताकि छात्राओं को शीघ्र विद्यालय भवन में स्थानांतरित कर शिक्षण-कार्य को सुचारू रूप से आरंभ किया जा सके। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी निदेशित किया गया कि विद्यालय तक पहुँचने वाले संपर्क पथ में जहाँ कहीं भी मरम्मत अथवा सुदृढ़ीकरण की आवश्यकता हो, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए। इससे छात्राओं एवं शिक्षकों को विद्यालय आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त...