गोरखपुर, फरवरी 28 -- गोरखपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा चौरीचौरा, गोला और सहजनवा में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय आवासीस विद्यालय में कक्षा 6, 7, 8 और 9 में रिक्त स्थानों के लिए जनपद स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 मार्च को किया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू हो गई है। समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ट नारायण सिंह ने बताया कि आवेदन 15 मार्च तक किया जा सकता है। प्रवेश फार्म तीनों विद्यालयों पर प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मिलेगा। प्रवेश परीक्षा का परिणाम और प्रवेश प्रक्रिया 31 मार्च से शुरू होगी। अधिकारी ने बताया कि तीनों विद्यालय पूर्णतः आवासीय है। इसमें गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाल अभिभावकों के पाल्य को ही संस्था में प्रवेश दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं को आवास के साथ-साथ भोजन, स्कू...