साहिबगंज, अप्रैल 19 -- साहिबगंज। कल्याण विभाग संचालित करम पहाड़ स्थित पहाड़िया आदिवासी कल्याण विद्यालय एवं स्वयंसेवी संस्था संचालित आदिवासी जनजातीय आवासीय प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण शनिवार को डीसी ने किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम पाई गई, जिस पर डीसी हेमंत सती ने गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और इस संबंध में अभिभावकों से संवाद भी बढ़ाया जाए। निरीक्षण के दौरान डीसी ने विद्यालय में बने मॉड्यूलर किचन का भी जायजा लिया। उन्होंने पाया कि निर्माण के बाद भी किचन को संचालित नहीं किया जा रहा है, जिस पर संबंधित प्रधानाचार्य को फटकार लगाई गई और शीघ्र किचन संचालन प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, भोजन की गुणवत्ता और भंडार कक्ष में रखे खाद्या...