मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के पोखरैरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय में मंगलवार को भव्य वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्साह और सांस्कृतिक रंगों की छटा देखने को मिली। छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता ने आयोजन को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन एवं जिला कल्याण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विमल कुमार ने अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया। प्रधानाध्यापक ने स्वागत भाषण में विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुशासन और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत...