कोडरमा, दिसम्बर 16 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। तिलैया डैम स्थित एक आवासीय विद्यालय में लौंड्री रूम का स्टीम बॉयलर फटने से पांच लोग घायल हो गए। घायलों में लौंड्री इंचार्ज राजेश सिंह, गुड्डू रजक, प्रमोद रजक, गौतम रजक और राजेश प्रसाद शामिल हैं। सभी घायल बिहार के गया जिले के निवासी हैं। घटना मंगलवार सुबह की है। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा घायलों को झुमरी तिलैया स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। घायलों ने बताया कि बॉयलर से निकले गर्म पानी व भाप की चपेट में वे लोग आ गए। इस दौरान यूनिट का सारा सामान बिखर गया। इधर, स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया कि यूनिट में मेंटेनेंस का काम हमेशा चलते रहता है। इसे फटना आश्चर्य वाला विषय है। प्रबंधन की ओर से बताया गया कि घटना में दो लोग घायल हुए, जबकि तीन लोगों को गर्म पानी के छिंटे पड़े हैं। फिलहाल सभ...