मथुरा, फरवरी 20 -- जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थ के सैंपल लिए। इसके अलावा अन्य स्थानों से भी नमूने लिए गए। सहायक आयुक्त खाद्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में फूड विभाग की टीम सक्रिय है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनरेश द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, स्वरूपा का निरीक्षण किया। विद्यालय की रसोई से मूंग दाल और चावल के नमूने गुणवत्ता जांच हेतु संग्रहित लिए गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार एवं दलवीर सिंह द्वारा गोवर्धन तहसील में दानघाटी के आसपास स्थित मिठाई की दुकानों का निरीक्षण कर मिठाइयों को ढक कर रखने , खाद्य पंजीकरण प्रदर्शित करने,रेट लिस्ट लगाने और दुकान के बाहर ढक्कन युक्त कूड़ेदान रखने के निर्देश दिए गए। सौंख अड्डा गोवर्धन स्थित...