विकासनगर, अप्रैल 25 -- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोरुवा में प्रधानाचार्या की ओर से छात्राओं के साथ की गई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को अभिभावकों के विद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने आपबीती सुनाई तो परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। प्रधानाचार्या की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बालिकाओं व उनके अभिभावकों ने पहले तो स्कूल परिसर में हंगामा किया। इसके बाद छात्राओं और अभिभावकों ने दो घंटे तक चकराता-कालसी मार्ग पर जाम लगाए रखा। देर शाम मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह के लिखित आश्वासन पर जाम खोला गया। गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली 142 छात्राओं ने स्कूल की प्रिंसिपल, वार्डन दीपमाला रावत पर उनसे बेवजह मारपीट की शिकायत की थी। उनका आरोप था कि प्रिंसिपल उन्हें बेवजह पी...