पाकुड़, जुलाई 30 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार ने कल्याण विभाग अंतर्गत एनजीओ द्वारा संचालित सेवा आश्रम, आवासीय एकलव्य विद्यालयों एवं दिवाकलीन विद्यालयों के कार्यों की समीक्षा की गई। परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का बैठक में उपस्थित रहे। बैठक में सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चों के नामांकन की स्थिति समेत मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, आधारभूत संरचना निर्माण कार्यों की आवश्यकता की समीक्षा की गई। आवासीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता समेत आधारभूत संरचना निर्माण की आवश्कता पर सभी को अपने प्रस्ताव देने का निर्देश दिए। साथ ही सभी विद्यालयों में पेयजल उपलब्धता की भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध ह...