लखीमपुरखीरी, सितम्बर 3 -- जनजातीय कार्य मंत्रालय से अनुदानित आवासीय विद्यालयों में दी जाने वाली सुविधाओं की हकीकत जानने के लिए भारत सरकार की टीम आ रही है। यह टीम पलिया के चंदनचौकी पहुंचकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करेगी। टीम पिछले पांच साल में दिए गए बजट व सुविधाओं का सत्यापन करेगी। भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली की टीम में रिसर्च ऑफिसर सुमित सक्सेना व रिसर्च ऑफिसर पारुल शर्मा हैं। चंदनचौकी में उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान की ओर से आवासीय विद्यालय का संचालन किया जा रहा है। विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक अनुसूचित जनजाति की छात्राएं पढ़ती हैं। विद्यालय संचालन को जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से एनजीओ को बजट मिलता है। परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने बताया कि दिल्ली से आने वाली टीम बुधवार की सुबह चंदनचौकी पहुंचेगी। निरीक्षण में टीम के ...