सिमडेगा, सितम्बर 10 -- बानो, प्रतिनिधि। डीएओ माधुरी टोप्पो के निर्देश पर मंगलवार को पीएम श्री कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विदयालय परिसर में मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों को मृदा नमूना संग्रहण एवं मृदा परीक्षण के 12 तत्वों के बारे में दसवीं से बारवीं तक बच्ची को क्लास रूम में ही मृदा परीक्षण करके बताया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के टीचर, कृषि विज्ञान केंद्र पाबूड़ा से डॉ बंधनू उरांव, डॉक्टर पंकज सिंह, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक सुनील समद, सहायक तकनीकी प्रबंधक ओबैदुल्लाह एहरार और श्याम कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...