अयोध्या, जुलाई 2 -- अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में आवास विकास परिषद की आवासीय योजना के सम्बंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान कहा कि कुढ़ा केशवपुर व शाहनेवाजपुर में प्राप्त आपत्तियों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए एवं लंबित भुगतान में तेजी लाएं। जिलाधिकारी ने आवास विकास परिषद की समीक्षा के साथ-साथ जनपद अयोध्या में बन रहे चार स्वागत द्वार पर भी समीक्षा करते हुए कहा गया कि जमीनों की खरीद किसानों की सहमति के आधार पर की जाए। बैठक में विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...