अंबेडकर नगर, अगस्त 12 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के खलवा तिहाईतपुर गांव में एक आवासीय मकान गिरने के दौरान बड़ा हादसा होने से बच गया। जिस समय कच्चा मकान गिरा उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। खलवा तिहाईतपुर गांव निवासिनी रिंकला पत्नी रमेश का आवासीय कच्चा मकान रविवार को भरभरा कर गिर गया। गनीमत रही कि परिवार का कोई भी सदस्य उस समय घर के अंदर नहीं था। घर गिरने की वजह से उसके अंदर रखी हुई साइकिल, बेड बिस्तर, अनाज, बर्तन दब गया। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। रमेश कुमार मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन करता है। मकान गिरने से रिंकला छोटे बच्चों अंकुश, अंकित के साथ बाहर झप्पर में रहने को मजबूर हैं। मकान गिरने की सूचना पर नौजवान भारत सभा के मित्रसेन, विन्द्रेश ने पहुंचकर पीड़ित परिवा...