नोएडा, जुलाई 11 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास आवास बनाने का सपना देख रहे 54225 लोगों की किस्मत का फैसला शुक्रवार हो गया। आवासीय भूखंड योजना में सिर्फ 276 लोगों का भाग्य ही चमका, जबकि शेष का ड्रॉ बॉक्स में ही कैद होकर रह गया। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने 21 अप्रैल को सेक्टर-18 के पॉकेट 9बी में 200 वर्गमीटर के 274 आवासीय भूखंडों की योजना शुरू की थी। करीब एक माह तक चली आवेदन प्रक्रिया में 54289 आवेदन प्राप्त हुए थे। तीन जुलाई तक प्राधिकरण ने प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया, जिनमें 64 आवेदनों में गड़बड़ी मिली थी। इनमें कई आवेदकों के कागज पूरे नहीं थे, जबकि कुछ में अन्य गड़बड़ी सामने आई थीं। आपत्तियों का निस्तारण कर चार जुलाई को 54225 आवेदक की सत्यापित सूची का प्रकाशन किया गया। शुक्र...