नोएडा, अप्रैल 10 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना विकास प्राधिकरण की नई आवासीय भूखंडों की योजना आने में थोड़ा वक्त लगेगा। 25 अप्रैल के बाद इसके शुरू होने की उम्मीद है। रेरा की ओर से कुछ बिंदुओं पर जवाब मांगने के बाद योजना की प्रक्रिया फिलहाल रुक गई है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से 200 वर्गमीटर के 274 आवासीय भूखंडों की योजना शुरू होनी है, जिसे अप्रैल के प्रथम सप्ताह में शुरू किया जाना था। रेरा की कुछ आपत्तियों के बाद इसकी प्रक्रिया रुक गई है। प्राधिकरण अपने स्तर से रेरा के अनुसार प्रत्येक बिंदु पर अपना जवाब देने में जुट गया है। आपत्ति का निस्तारण होने में 10-15 दिन का समय लग जाएगा, जिसके चलते 25 अप्रैल के बाद ही आवासीय प्लॉटों की स्कीम लॉन्च हो सकेगी। भूखंड योजना नई दर 35 हजार रुपये प्रति ...