अल्मोड़ा, जनवरी 23 -- सीएमओ कार्यालय के आवासीय परिसर में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। परिसर के एक भवन के ऊपर चीड़ का विशाल पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि उस दौरान आसपास में कोई नहीं था। फायर ब्रिगेड ने पेड़ को हटाया किया। सीएमओ कार्यालय के आवासीय परिसर में बने भवनों के आसपास के कई चीड़ के पेड़ हैं। भवनों के ठीक ऊपरी हिस्से में खड़े पेड़ खतरे का सबब बने रहते हैं। शुक्रवार सुबह एक चीड़ का पेड़ भरभराकर एक भवन की छत पर गिर गया। इससे आसपास में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि पेड़ गिरने से छत सुरक्षित रही, इस दौरान आसपास कोई नहीं था, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने गिरे पेड़ के निस्तारण के प्रयास शुरू कर दिए। बिना किसी क्षति के पेड़ को छत से हटा लिया गया। तब जाकर लोगों ने राहत की ...