हल्द्वानी, अगस्त 28 -- भीमताल। भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत जंगलिया गांव में प्रधान राधा कुल्याल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। प्रधान ने कहा जिन बाहरी व्यक्तियों द्वारा आवासीय भवन व्यावसायिक बनाए गए हैं उनसे ग्राम पंचायत द्वारा कर लिया जाएगा। बीते दिनों भारी बारिश के कारण पंचायत घर की सुरक्षा दीवार गिर गई थी उसका निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ललित कुमार द्वारा मौजूद ग्रामीणों को यूसीसी और अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य गीता आर्य, जानकी देवी, उमा देवी, पंकज कुमार, बबीता, कविता, प्रेम सिंह कुल्याल , देवेंद्र सिंह, त्रिलोक सिंह, रमेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...