सराईकेला, सितम्बर 3 -- खरसावां, संवाददाता जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला फुटबॉल सुपर लीग अर्जुना कप के तहत मंगलवार को खेले गए अंतिम मुकाबले में माहिर एफसी सीनी की टीम ने आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के पहले हाफ के 19वें मिनट में ही माहिर एफसी के स्ट्राइकर विजय सोय ने गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ के 68वें मिनट में रोहित हेंब्रम ने गोल दागकर आवासीय फुटबॉल सेंटर की टीम को मैच में वापस लाया, पर मैच के अंतिम क्षणों में डी एरिया के बाहर मिले फाउल को सूरसिंह सरदार ने गोल दागकर कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही माहिर एफसी की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। सुपर लीग का फाइनल मैच 4 सितंबर को 3 बजे माहिर एफसी बनाम तुड़ियान एफसी के मध्य अर्जुना स्टेडियम में खेल...