भागलपुर, अप्रैल 19 -- प्रखंड के 180 शिक्षकों का प्रशिक्षण 21 अप्रैल से प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया भागलपुर में होगा। इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान भागलपुर बबीता कुमारी ने पत्र निर्गत किया है। जिसमें बताया गया है कि शिक्षण कौशल में सुधार करने और छात्र के सीखने की जरूरत को बेहतर ढंग से समझने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। वर्ग प्रथम से पंचम तक के 180 शिक्षक 21 से 26 अप्रैल तक पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रशिक्षण में सूचीबद्ध संबंधित शिक्षक की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...