भागलपुर, नवम्बर 25 -- नवीन प्रशिक्षण मॉड्यूल के माध्यम से सभी स्तरों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है। इसके तहत कक्षा तीन से पांच के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण 24 से 28 नवंबर तक आयोजित है। यह प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, हवेली खड़गपुर, मुंगेर में होगा। सुल्तानगंज प्रखंड से कुल 146 शिक्षकों का चयन इस प्रशिक्षण हेतु किया गया है। प्रशिक्षण पूरी तरह आवासीय है तथा उपस्थित शिक्षकों को सभी सत्रों में भाग लेना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...