मुंगेर, दिसम्बर 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कड़ाके की ठंड के बीच सदर अस्पताल स्थित प्रीफैब्रिकेटेड सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से संचालित एचबीवाईसी से संबंधित आशा कार्यकर्ताओं के पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के दौरान रविवार को एक आशा कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ गई। जिसे रविवार की दोपहर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। संग्रामपुर प्रखंड के समदा गांव निवासी आशा कार्यकर्ता रूबी कुमारी को कमर में तेज दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ आई आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि शनिवार देर रात भी रूबी कुमारी को कमर दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाए थे। रविवार की दोपहर तेज कमर दर्द के कारण वह जब उठ नहीं पाने लगी तब अस्पताल लाए। गौरतलब है कि कड़ाके की ठंड में आवासीय प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं के लिए महज एक कम्बल ...