रुद्रपुर, दिसम्बर 30 -- सितारगंज, संवाददाता। मंगलवार को सीओ बीएस धौनी ने कोतवाली सितारगंज का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान सीओ ने कोतवाल सुंदरम शर्मा से कोतवाली परिसर और मेस की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने कोतवाली के पीछे व मुख्य बाजार में बन रहे आवासीय परिसरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार से काम में तेजी लाने और समय पर भवन निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीओ ने पुलिसकर्मियों से शस्त्र खोलने और जोड़ने की ड्रिल कराई। अभिलेखों की जांच कर अपराधों के खुलासे के लिए वैज्ञानिक तकनीकी का प्रयोग करने के निर्देश दिए और लम्बित विवेचनाओं की जानकारी ली। इस दौरान एसएसआई राजेंद्र प्रसाद, एसआई पंकज कुमार, एसआई राकेश, एसआई जगत सिंह शाही, एसआई ललित चौधरी, एसआई बबीता, एएसआई प्रेम सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...