अंबेडकर नगर, जून 27 -- भीटी, संवाददाता। भीटी तहसील क्षेत्र के प्रतापीपुर गांव में हरिप्रसाद तिवारी के आवासीय पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जे को तहसीलदार शिव नरेश सिंह की देखरेख में शुक्रवार को हटवा दिया गया। अन्य पट्टेदारों की जमीन पर कब्जा जमाए बैठे लोगों को चेतावनी देते हुए तीन दिन के भीतर कब्जा हटा लेने के लिए कहा गया है, ऐसा न होने पर उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा। इस कार्रवाई से भूमाफिया में खलबली मची रही। प्रतापीपुर निवासी हरि प्रसाद तिवारी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आवासीय पट्टे की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को खाली करने की मांग की थी। डीएम ने आवासीय भूमि पर अवैध कब्जा जमाए बैठे लोगों के अवैध कब्जे को हटाकर पट्टेदार को कब्जा दिलाने का निर्देश दिया था। तहसीलदार शिव नरेश सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम ने शुक्रवा...