कटिहार, दिसम्बर 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में करीब तीन सौ निजी विद्यालय ऐसे हैं, जिन्हें शिक्षा विभाग से कक्षा आठ तक के संचालन की प्रस्वीकृति मिली है। इनमें सौ से अधिक विद्यालय ऐसे हैं, जहां आवासीय पठन-पाठन की व्यवस्था है। शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर मान्यता और निरीक्षण की प्रक्रिया तय होने के बावजूद कई निजी विद्यालय विभागीय मानकों का कड़ाई से पालन नहीं कर रहे हैं। जानकारों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो कभी भी बड़ी और गंभीर घटनाएं सामने आ सकती हैं। नियमानुसार शिक्षा विभाग का दायित्व केवल विद्यालयों को मान्यता देना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि स्कूल शिक्षक-छात्र अनुपात, योग्य शिक्षकों की नियुक्ति, फीस संरचना, पाठ्यक्रम, भौतिक संसाधन और आवासीय व्यवस्था से जुड़े सभी मानकों का पालन करें। खा...