अंबेडकर नगर, अक्टूबर 9 -- अम्बेडकरनगर। एनएच 233 से प्रभावित 43 गांवों के छूटे हुए किसानों को आवासीय दर से प्रतिकर दिलाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को टांडा ओवरब्रिज के निकट फतेह जहूरपुर स्थित यूनियन कार्यालय के समीप महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में किसानों व महिलाओं ने प्रतिभाग किया। महापंचायत का नेतृत्व इंजीनयर कामता प्रसाद व रणजीत कुमार वर्मा उर्फ लल्लू ने किया। जिलाध्यक्ष विनय कुमार व लक्षिराम वर्मा ने कहा कि जब तक प्रभावित किसानों को प्रतिकर नहीं मिल जाता तबतक महापंचायत जारी रहेगी। त्रिभुवन मौर्य, राम जनम वर्मा, असीम सिद्दीकी, ब्रजमोहन आर्य व यूनियन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...