चम्पावत, जून 21 -- टनकपुर। खेल निदेशालय के अधीन राज्य के जनपदों में संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावास के लिए एथलेटिक्स चयन ट्रायल के बाद चम्पावत से दो बालक एवं एक बालिका का चयन हुआ है। कीड़ा प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि बालक वर्ग में आयुष तड़ागी एवं आयुष कुमार का चयन आवासीय बालक एथलेटिक्स छात्रावास रुद्रपुर, उधम सिंह नगर और बालिका गैहना महर का चयन आवासीय बालिका एथलेटिक्स छात्रावास अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग के लिए हुआ है। जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, एथलेटिक्स कोच मुकेश शर्मा, ललित मोहन कुंवर, गौरव खोलिया, जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव, चम्पावत क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी ने इन खिलाड़ियों के चयन पर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...