श्रीनगर, जून 17 -- शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के गरीब, निर्धन, अनाथ और जरूरतमंद बच्चों को अच्छी शिक्षा दिए जाने को लेकर श्रीनगर के राजकीय इंटर कॉलेज में छात्राओं और वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पीठसैंण में छात्रों के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास की सुविधा दी है। भाजपा मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया कि सौ छात्रों के लिये राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर में बने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय और छात्रावास की लागत 3 करोड़ 20 लाख और पीठसैंण में बन रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय की लागत 2 करोड़ 88 लाख की है। कहा कि पीठसैंण में 90 लाख की लागत से बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए चारदीवारी भी बनाई जाएगी। भट्ट ने बताया कि कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत शीघ्र ही दोनो...