किशनगंज, नवम्बर 20 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। मंगलवार की देर रात नगर पंचायत बहादुरगंज अन्तर्गत वार्ड संख्या 02 बिरनिया निवासी दो परिवारों का आवासीय घर सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया। अग्नि पीड़ित प्रभावित परिवारों में सुरेश प्रसाद उर्फ किरानी और महादेव प्रसाद उर्फ बुल्ला शामिल है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पीड़ित परिवारों ने आवासीय घर,घर का सामान,अनाज जलकर राख होन से हजारों की संपत्ति का नुक़सान बताया है। अग्निकांड में सुरेश प्रसाद के घर में रखा पलंग एवं घरेलू सामान सहित नगद रुपया जलने से व्यापक क्षति हुई है। वार्ड पार्षद शितुल कुमार सिन्हा द्वारा नगर राजस्व कर्मचारी से अग्निकांड में हुए नुकसान का जायजा लेकर अग्नि पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता राशि शीघ्र भुगतान करने की पेशकश किया है। वहीं देर रात जिस वक्त घर के लोग सो...