गोपालगंज, मार्च 17 -- - बरौली थाने के नवादा गांव में रविवार की रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम - टीवी, गहना और कपड़ा सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए अज्ञात चोर खबर के साथ फोटो 69 है कैप्शन- बरौली थाने के नवादा गांव में चोरी की घटना के बाद जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि बरौली थाने के नवादा गांव में रविवार की रात एक आवासीय घर का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। मामले में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि गांव के हरेन्द्र साह अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला बंद कर कोलकाता चले गए थे। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सोमवार की सुबह चोरी की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। चोर घ...