लखनऊ, जुलाई 4 -- आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों की मंजूरी देने के प्रदेश सरकार के फैसले से व्यापार बढ़ेगा और इससे रोजगार भी बढ़ेगा। सरकार के राजस्व में वृद्धि भी होगी। यह बात अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उक्त फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने अपने कार्यालय में मिठाई भी वितरित किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री संदीप बंसल ने कहा कि इस निर्णय से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। लोग घर में ही दुकान खोलकर अपने परिवार का भरण-पोषण करेंगे। इस मौके पर मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, सोनू वर्मा, अमरजीत कुरील, अवधेश सोनकर, नरेंद्र सिंघल, सोशल मीडिया प...