गोरखपुर, फरवरी 8 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने शुक्रवार को खूनीपुर छोटा जबाहखाना के पास संचालित राम श्याम आटा चक्की को सील कर दिया। यह कार्रवाई पड़ोस में रहने वाले बृजेश कुमार गुप्ता की शिकायत पर जीडीए ने की। पड़ोसी बृजेश दो साल से नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जीडीए में निरंतर शिकायत कर रहा था कि आटा चक्की के कारण उसके मकान को न केवल क्षति पहुंच रही बल्कि शोर से परिवार के सदस्य बीमार भी हो रहे। शुक्रवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर प्रभारी मुख्य अभियन्ता किशन सिंह के नेतृत्व में अधिशासी अभियन्ता विवेक शर्मा, सहायक अभियन्ता अजय कुमार पाण्डेय, राज बहादुर सिंह, संजीव कुमार तिवारी, अवर अभियन्ता सुनील शर्मा, रोहित पाठक, शोभित कन्नौजिया, दीपक गुप्ता एवं समस्त प्रवर्तन स्टाफ पहु...