नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली सरकार ने नॉन कंफर्मिंग एरिया (आवासीय क्षेत्रों) में चलने वाले गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को मान्यता देने का निर्णय लिया है। इसके अनुसार वह सभी गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूल जो नॉन कंफर्म एरिया में चल रहे हैं और जिन्होंने शिक्षा निदेशालय से अभी तक मान्यता नहीं ली है, वह अब मान्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए निदेशालय का पोर्टल शनिवार से शुरू हो जाएगा। पोर्टल पर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि इस निर्णय से लगभग 500 स्कूल अब शिक्षा निदेशालय के दायरे में आ जाएंगे। इसके अलावा वैधता, नियामक निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि हर साल निदेशालय को लगभग 40 हजार सीट के लिए ईडब्ल्यूएस, डीजी, सीडब्ल्यूएसएन ...