शामली, फरवरी 14 -- उप क्रीडाधिकारी अश्वनी कुमार त्यागी ने बताया कि खेल निदेशालय लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय शामली द्वारा आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रदेश हेतु 12 वर्ष से कम आयु के बालक बालिकाओं की जिम्नास्टिक एवं तैराकी एवं शेष खेलों में 15 वर्ष तक आयु के बालक-बालिका भाग ले सकेंगे। प्रतिभाग करने वाले खिलाडियों की आयु एक अप्रैल 2025 को निर्धारित खेलों में 12 वर्ष 15 से अधिक नहीं होनी चाहिये। आवासीय क्रीडा छात्रावासों में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी को खेल साथी पोर्टल पर लागिन कर आनलाइन आवेदन करना होगा। पूर्ण रूप से आवेदन पत्रों को भरकर डैशबोर्ड पर उपलब्ध माध्यम से निर्धारित शुल्क को बैंक, कोषागार में जमा किया जायेगा। बताया कि टेबुल -टेनिस प्रतियोगिता में बालक बालिका 21 फरवरी प्रातः 10 बजे शहीद उधम सिंह स्टेडियम शामली। मंडल स...