सुल्तानपुर, जनवरी 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में जिले के खिलाड़ियों को प्रवेश दिया जायेगा। इसके लिए चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद अनंतिम सूची जारी की जायेगी। जिम्नास्टिक और तैराकी के खिलाड़ी आयु वर्ग 12 में ट्रायल दे सकते हैं उसके अलावा अन्य सभी खेलों में 15 वर्ष तक के खिलाड़ी ही चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। आयु का निर्धारण कट ऑफ डेट एक अप्रैल 2025 के आधार पर ही माना जाएगा l क्रिकेट, बॉक्सिंग, जूडो, फुटबॉल में केवल बालक संवर्ग के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं, बाकी अन्य खेलों में बालक और बालिका दोनों प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हॉकी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबुल टेनिस, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, हैंडबॉल खेल में चयन ट्रायल होगा l जिले से चयन प्रक्रिया अलग अलग नियत तारीखो...