अमरोहा, मई 8 -- आवासीय भूमि को कृषि दर्शाकर स्टांप चोरी की गई। मामला पकड़ में आने पर जुर्माना ठोका गया। बार-बार तकादे के बाद भी जुर्माना अदा न करने पर राजस्व विभाग ने संबंधित प्रापर्टी पर कुर्की संबंधी बोर्ड लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई 2023 को एडीएम वित्त एवं राजस्व ने नगर निवासी कपिल शर्मा और कुलदीप राजपूत के नाम गाटा संख्या 1394 रकबा 0.186 हसनपुर अंदर चुंगी में स्टांप चोरी करने के मामले में 6.70 लाख की आरसी जारी की थी। इसके बाद उन्होंने संबंधित भूमि अफसर अली की बेच दी। आरसी में से केवल 1.90 लाख की धनराशि जमा की गई। बाकी धनराशि जमा नहीं करने पर संग्रह अमीन अशोक अग्रवाल का वेतन रोक दिया गया। बुधवार को संग्रह अमीन अशोक अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने पहुंच कर संबंधित प्रापर्टी पर पहुंचकर बोर्ड लगाकर कुर्क कर लिया है। उधर, अफसर अ...