हरिद्वार, सितम्बर 16 -- पथरी, संवाददाता। मिस्सरपुर आवासीय कॉलोनी में हाथी के घुसने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। कॉलोनी के लोग हाथियों के आने से दहशत में हैं। मंगलवार सुबह हाथियों के झुंड ने कॉलोनी और आसपास के खेतों में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने गन्ने की फसल को चट कर दिया। मिस्सरपुर कॉलोनी में सुबह हाथियों ने लाखन सिंह की कार को क्षतिग्रस्त कर दी। किसानों का कहना है कि इन दिनों मिस्सरपुर, बहादरपुर जट, किशनपुर, गाडोवाली, पंजनहेडी, अजीतपुर, जियापोता, कटारपुर, चांदपुर, रानीमाजरा, बिशनपुर व पुरानी कुंडी में हाथियों की आवाजाही बनी हुई है। गंगा के उस पार जंगलों से गंगा पार कर हाथी गन्ने की फसल का नुकसान पहुंचा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...