प्रयागराज, दिसम्बर 3 -- प्रयागराज। ग्रामीण इलाकों में खाली पड़ी जमीनों को लेकर इस बार सर्किल रेट में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। अब तक एक सड़क का एक ही सर्किल रेट रहता था। ऐसे में बाजार वाली सड़क का सर्किल रेट जो तय होता था वो वहां तक होता था जहां तक सड़क जाती थी। जबकि ग्रामीण इलाकों में बाजार बहुत छोटा होता है और बाजार पार करते ही भूखंड खाली रहता है। अब बाजार के बाहर खाली पड़े भूखंडों के हिस्से का सर्किल रेट अलग से तय किया गया है। जिससे वहां पर बड़ी आवासीय योजनाओं को लागू कराया जा सके। दरअसल, इस बार सर्किल रेट को लेकर जो प्रस्ताव तैयार किया गया था, उसमें कई आपत्तियां आईं। जिसमें बिल्डरों ने यह बताया कि विस्तारित क्षेत्र में आवासीय योजनाएं लाना चाहते हैं, लेकिन बड़े भूखंडों का सर्किल रेट बहुत अधिक है। जबकि बाजार वहां से दूर है। आपत्ति पर य...