बुलंदशहर, अगस्त 14 -- औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों एवं सरकारी आवासीय कॉलोनी के लोग मूलभूत समस्याओं से लंबे समय से जूझ रहे हैं। लगभग 50 वर्ष पूर्व सरकारी आवासीय कॉलोनी को बसाया गया था । सरकारी आवासीय कॉलोनी में बिजली ,पानी, सड़क सुरक्षा, श्मशान घाट, शिक्षा ,चिकित्सा आदि की मूलभूत समस्याएं आज भी बनीं हुई है। समस्याओं के समाधान हेतु करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिलाध्यक्ष सुशील प्रधान के नेतृत्व में यूपीसीडा के दफ्तर पर कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने हल्ला बोल प्रदर्शन कर धरना दिया और ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा को सौंपा।संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व प्रेमराज भाटी ने बताया कि सरकारी कॉलोनी के मुख्य रास्तों में गहरे गहरे गड्ढे एवं कीचड़ युक्त रास्तों से छोटे-छोटे स्कूली बच्चों एवं बड़े बुजुर्गों को निकालना पड़ता...