रुद्रपुर, सितम्बर 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ओमैक्स और मेट्रोपोलिस आवासीय कॉलोनियों के निवासियों ने गुरुवार को शराब की दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपा। ओमैक्स सोसायटी अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल और मेट्रोपोलिस अध्यक्ष देवेंद्र शाही के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन दिया गया। इसमें कहा गया कि नियमानुसार किसी भी धार्मिक स्थल, स्कूल, अस्पताल या आवासीय कॉलोनी से 100 मीटर की परिधि में शराब की दुकान खोलना प्रतिबंधित है। जबकि प्रस्तावित दुकान की दीवार मंदिर से सटी है और कॉलोनी का गेट महज 10 मीटर की दूरी पर है। डीएम ने आश्वासन दिया कि यदि दोनों कॉलोनियों के लोग इसका विरोध करते हैं तो दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस मौके पर उपाध्यक्ष मनमोहन कामरा, सचिव राकेश चौहान, कोषाध्यक्ष सुनील झावर, अशोक शर्मा, ध...